नई दिल्ली। तुषार के ऑलराउंड खेल से आत्मा राम सनातन धर्म (एआरएसडी) कॉलेज ने दूसरे स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज को तीन विकेट से हरा दिया।
पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी कर आर्यन दहिया (43 ) की बेहतरीन पारी की बदौलत 18.2 ओवर में 132 रन का स्कोर बनाया।
एआरएसडी कॉलेज की ओर से हितेश, अंकित और तुषार ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में एआरएसडी कॉलेज ने 18.5 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन बनाए और 3 विकेट से मैच जीत लिया। व्योम पुंज ने 24, सौरभ भंडारी ने 21 और तुषार ने 15 गेंदों में नॉटआउट 20 रन बनाए। आर्यन और सौरभ ने दो-दो विकेट झटके। एआरएसडी कॉलेज के तुषार को ऑलराउंड प्रदर्शन (नॉटआउट 20 रन और 2 विकेट) के लिये प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।