अहमदाबाद। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) को केयर रेटिंग्स ने ट्रिपल ए क्रेडिट रेटिंग दी है। एपीएसईजेड को शीर्ष स्तर की यह रेटिंग न सिर्फ संस्था की साख के उच्चतम स्तर को दर्शाती है, बल्कि तमाम वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की कंपनी की क्षमता की भी पुष्टि करती है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के साथ एपीएसईजेड मान्यता प्राप्त करने वाला पहला प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर बन गया है। ट्रिपल ए रेटिंग एपीएसईजेड के मजबूत इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल का प्रतिनिधित्व करने के साथ उद्योग में इसकी प्रमुख स्थिति, संचालन में लगातार वृद्धि, उत्तम लाभप्रदता, पर्याप्त लिक्विडिटी और कम लेवरेज को भी दर्शाती है।
एपीएसईजेड के पास अधिग्रहण के बाद बंदरगाह संपत्तियों को बदलने का सफल ट्रैक रिकॉर्ड है। साथ ही इससे भारत के तमाम पोर्ट्स के लिए 4 फीसदी सीएजीआर की तुलना में वित्त वर्ष 19 से लेकर वित्त वर्ष 24 के लिए वॉल्यूम में 15 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि देखने को मिली है। वित्त वर्ष 24 में एपीएसईजेड ने 419.95 एमएमटी का कार्गो वॉल्यूम हासिल किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24% अधिक है।
एपीएसईजेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने कहा, “हम अपने वित्तीय अनुशासन और कर्ज को कम करने के प्रति समर्पण के साथ हमारे एसेट्स और कस्टमर चेन समेत दुनिया भर में हाईएस्ट प्रॉफिट वाली कंपनी के प्रति प्रतिबद्धता को महत्व देते हैं।”