Thursday, May 15, 2025

गाजियाबाद में गांव सारा में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर एक मकान का ताला तोड़कर करीब 60 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 75 हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो बाइक सवार युवक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से आते-जाते नजर आ रहे हैं।

 

 

फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकियू ने दिया ज्ञापन,कहा-पीड़ित परिवार को दिया जाए मुआवजा

 

 

जानकारी के मुताबिक गांव सारा निवासी मूलराज त्यागी अपने परिवार सहित रहते हैं। घटना के वक्त मूलराज खेतों पर गन्ने की कटाई के लिए गए हुए थे, जबकि उनके दो छोटे भाई गाजियाबाद में नौकरी करते हैं। दोपहर करीब 11 बजे मूलराज की माताजी घर का ताला लगाकर पशुओं को चारा डालने के लिए अपने घेर में गई थीं। इसी बीच चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए मकान का ताला तोड़ा और अलमारी-संदूक में रखे पीले व सफेद धातु के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मूलराज की माता जब घर लौटीं तो दरवाजा खुला देखकर चौंक गईं। घर के भीतर जाकर देखा तो अलमारी और संदूक के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखे कीमती जेवर और नगदी गायब थे। उन्होंने तुरंत खेत पर मौजूद अपने बेटे मूलराज त्यागी को फोन पर सूचना दी। मूलराज घर पहुंचे और आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने थाना निवाड़ी में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर में युवती को प्रेमजाल में फंसाकर किया धर्म परिवर्तन, दो लोगों से पुलिस ने की पूछताछ

सूचना पर पहुंची निवाड़ी थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पास के एक सीसीटीवी कैमरे से फुटेज प्राप्त हुई है जिसमें दो संदिग्ध युवक एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय