Thursday, May 15, 2025

शामली में टीबी उन्मूलन लक्ष्य को साकार करने की दिशा में 100 मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित

शामली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में शामली जनपद में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को विकास भवन सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान और मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी के प्रयासों से 100 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली किट का वितरण किया गया।

खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन

कार्यक्रम की शुरुआत में यह बताया गया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ 9 सितंबर 2022 को किया गया था, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। इसी अभियान के तहत महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार के दौरान पोषण पोटली वितरित करने की पहल की गई है।

जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से आए 20 मरीजों को इस कार्यक्रम में लाभान्वित किया गया। इस कार्य में संबंधित ब्लॉक विकास अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रही।

मुज़फ्फरनगर में बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई, शिक्षिका व अभिभावक में हुई हाथापाई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने जानकारी दी कि वर्तमान में जनपद शामली में कुल 2506 टीबी मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 1776 मरीजों ने गोद लिए जाने की सहमति दी है। अब तक जिले में 169 निक्षय मित्र बनाए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 1282 मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान की जा चुकी है।

डॉ. कुमार ने समाजसेवियों और संगठनों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग ‘निक्षय मित्र’ बनें और टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज में सहायता करें, ताकि प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त भारत का सपना समय पर साकार हो सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय