मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने जानलेवा हमले के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर की एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की।
मुज़फ्फरनगर में बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई, शिक्षिका व अभिभावक में हुई हाथापाई
घटना 10 मई 2025 की है, जब एक प्रॉपर्टी डीलर ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दी कि उसके पूर्व साथी राजीव ने अपनी रंजिश में अभिषेक उर्फ काला और अन्य के साथ मिलकर उसके घर पर हमला किया। आरोप है कि अभिषेक ने लम्बी नाल की बंदूक से फायरिंग की, लेकिन शिकायतकर्ता बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 109, 351(4), 61(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की।
उप्र के 54 जिलों की 150 सड़कों का 250 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक उर्फ काला पुत्र राजीव निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना सिखेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहले भी कई संगीन मामलों में संलिप्त रह चुका है।
उस पर दर्ज प्रमुख मुकदमों में शामिल हैं:
•जानलेवा हमला,
•आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अवैध हथियार रखना,
•अन्य गंभीर अपराध जिनमें कई थानों में एफआईआर दर्ज हैं।
बरामदगी का विवरण:
•एक देशी बंदूक (12 बोर)
•एक जिंदा कारतूस
•एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP 12 BN 0735) जो हमले में प्रयुक्त हुई थी
गिरफ्तार करने वाली टीम:
•उप निरीक्षक सुनील कुमार
•कांस्टेबल आदेश बैसोया
•कांस्टेबल किताब सिंह
(सभी थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर से)
खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन
पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।