Thursday, April 3, 2025

योगी के खास आईएएस अफसर की एक बार फिर खुल गयी लाटरी, 7 वीं बार मिला सेवा विस्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास विभाग ने एक बार फिर आईएएस डा. अरुणवीर सिंह का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा दिया है। वे यमुना प्राधिकरण में 30 जून 2025 तक सीईओ के पद पर बने रहेंगे। उन्होंने सेवा विस्तार के क्रम में सातवीं बार सीईओ के पद पर कार्य भार ग्रहण किया। व 30 जून 2019 को रिटायर हो चुके थे लेकिन योगी सरकार पिछले 6 साल से उन्हें लगातार सेवा विस्तार देती आ रही है।

डोनाल्ड ट्रम्प ने 47वें राष्ट्रपति पद की ली शपथ, बोले-अमेरिका के इतिहास का स्वर्णिम युग शुरू

डा. अरुणवीर सिंह के पास वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं। जिसको देखते हुए योगी सरकार ने उनके सेवा विस्तार को हरी झंडी दी है। डा. अरुण वीर सिंह को सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद प्रशासनिक अधिकारी के रुप में जाना जाता है।

मुज़फ्फरनगर की गांधी कॉलोनी में सभासद पटपटिया को पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा ने दी धमकी, सफाई कराने पर हुआ हंगामा

अरुणवीर सिंह पीसीएस से प्रमोट होकर आईएएस हुए थे, औद्योगिक विकास विभाग की ओर से आदेश जारी करके अब उनको 7वीं बार सेवा विस्तार दे दिया गया है। आईएएस अधिकारी होने के बाद उनको पहली पोस्टिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर द हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम एक्सपोर्ट्स कॉर्पोरेशन नोएडा में मिली थी, इसके बाद एडिशनल कमिश्नर कमर्शियल टैक्स के रूप में गौतमबुद्धनगर में नियुक्त किया गया।

संभल पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, हंगामा, परिजन का आरोप- पुलिस के टॉर्चर से गई जान

फिर उन्हें गाजियाबाद में उन्हें एडिशनल कमिश्नर एनसीआर बोर्ड बनाया गया।  इसके बाद अरुणवीर सिंह यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के एडिशनल सीईओ बने, अगली पेस्टिंग भी  यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की रही, इसके बाद एक्सप्रेस-वे और नोएडा अथॉरिटी दोनों की जिम्मेदारी बतौर सीईओ उनको दी गई।

टेनी के बेटे पर गवाहों को धमकाने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने एसपी को सौंपी जांच, 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

सेवानिवृत्ति से पहले एडिशनल सीईओ नोएडा सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे, आईडीसी और सीईओ नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम दिया गया और वे 2019 में  रिटायर हो गए।  रिटायरमेंट के बाद उन्हें तीन बार छह-छह महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है, इसी पोस्टिंग पर अब सातवीं बार एक्सटेंशन दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के इतिहास में अरुणवीर अकेले ऐसे अफसर है जिन्हे रिटायर के बाद सातवीं बार सेवा विस्तार दिया गया है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय