Tuesday, January 21, 2025

मुज़फ्फरनगर की गांधी कॉलोनी में सभासद पटपटिया को पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा ने दी धमकी, सफाई कराने पर हुआ हंगामा

मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला गांधी कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे रात्रि सफाई अभियान के दौरान सभासद और पूर्व सभासद में तीखी बहस हो गई। सभासद ने पूर्व सभासद से जान का खतरा बताया है।

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर नगर पालिका की ईओ प्रज्ञा सिंह रोज रात्रि में शहर में विशेष सफाई अभियान चलवा रही हैं। प्रज्ञा सिंह अपनी छोटी सी बेटी को गोद में लेकर खुद अपनी मौजूदगी में यह अभियान चला रही है ।

आज वह गांधी कॉलोनी में सफाई करने आई। यहां पचैंडा रोड पर शिव मंदिर से सफाई अभियान की शुरुआत हुई और यह अभियान चला ही था कि पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा वहां पहुंच गए और उन्होंने सफाई को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया । उनकी ईओ प्रज्ञा सिंह से भी तीखी बहस होने लगी।

यह सफाई अभियान गांधी कॉलोनी फाटक तक चलना था, लेकिन गांधी वाटिका के समीप ही पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा ने आकर मौजूदा सभासद अमित  पटपटिया के साथ बदतमीजी करते हुए उन्हें गालियां दी और कार्य रुकवा दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत किया‌।

इसी बीच लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप प्रेमी छाबड़ा फिर अपने साथियों के साथ आकर उन्हें धमकियां देने लगे व गाली गलौज करने लगे। पूर्व सभासद पवन अरोरा के भाई और गांधी कॉलोनी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के नवनिर्वाचित संचालक संजीव अरोरा को हाथापाई करते हुए धकेलने लगे, साथ ही भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।

अमित पटपटिया ने प्रशासन से अपील की है कि  इन दबंगों से जान के खतरे को देखते हुए मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि यदि इस प्रकार के कृत्य भविष्य में हुए तो जन आक्रोश बढ़ सकता है, क्योंकि इस प्रकार जनहित के कार्य रुकवाना कहीं से भी उचित नहीं है।

सभासद अमित पटपटिया और प्रेमी छाबड़ा में गरमा गरम बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गांधी कॉलोनी में इस झड़प को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!