मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने घोसीपुर गांव में दो सगे भाइयों पर जानलेवा फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस सनसनीखेज वारदात में पीड़ितों की जान बाल-बाल बच गई थी।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि घोसीपुर निवासी आबिद ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया कि घोसीपुर निवासी आरिस और हाजीपुर निवासी अदनान, जुबैर, तथा अर्श ने उनके पुत्र आरिस और भतीजे फिरोज पर तमंचे से जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने नजदीक से फायरिंग की, लेकिन गोली दोनों के पास से निकल गई और वे किसी तरह बच निकले। हमलावर मौके से भागते समय जान से मारने की धमकी भी दे गए।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
मामले में लोहियानगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों में से दो — अर्श और जुबैर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका है, और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।