नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में किसान संगठनों की मांग पर शासन द्वारा गठित समिति (राजस्व परिषद अध्यक्ष, मण्डलायुक्त मेरठ व जिलाधिकारी) ने किसानों से संबंधित अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। अब समिति की आख्या व अनुशंसाओं के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा 1 दिसंबर 2024 को दूसरी बार समिति गठित की गई । शासन स्तर से गठित इस समिति ने किसानों की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को दिये हैं।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने भूलेख विभाग, वर्क सर्किल एवं नियोजन विभाग को ग्रामों का सर्वे किये जाने को निर्देशित किया है। निर्देशों के क्रम में आबादी व पेरीफेरल के संबंध में सर्वे कार्य किये जाने के लिए प्रारम्भिक रूप से 5 ग्रामों को चिन्हित किया गया है। उसी क्रम में गुरूवार को भूलेख विभाग, वर्क सर्किल एवं नियोजन विभाग की टीमों ने ग्राम-झटटा में ग्राम की आबादी व पेरीफेरल के संबंध में सर्वे कार्य प्रारम्भ किया गया है। गांवों में सर्वे का कार्य शुरू होते ही किसान संगठनों में हर्ष व्यप्त हो गया है।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
बता दें कि 21 फरवरी 2024 को अध्यक्ष राजस्व परिषद, उप्र की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त, मेरठ व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर की समिति गठित की गई थी। गठित समिति द्वारा 27 अगस्त 2024 को अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित की गई। समिति की आख्या व अनुशंसाओं के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा दूसरी बार 1 दिसंबर 2024 को समिति गठित की गई है। शासन स्तर से गठित समिति ने किसानों की समस्याओं के समाधान कराये जाने के निर्देश प्राधिकरण के अधिकारियों का दिये हैं।