Saturday, May 24, 2025

मेरठ में फायरिंग केस में छात्र नेता अक्षय बैंसला ने किया कोर्ट में सरेंडर, बाकी आरोपी फरार

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्रीनगर के-ब्लॉक में लगभग एक माह पूर्व हुई फायरिंग के मामले में छात्र नेता अक्षय बैंसला ने बृहस्पतिवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं, मामले के अन्य आरोपी वरुण सिरोहा और प्रिंस अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी-मोदी

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासी आदित्य चौधरी चरण सिंह विवि में बीएससी माइक्रोबायोलॉजी का छात्र है। लगभग एक माह पहले वह अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से आवास की ओर जा रहा था। तभी बाइक पर सवार वरुण सिरोहा (टोडा थाना इंचौली), अभिषेक विकल (खाईखेड़ा थाना परीक्षितगढ़), अक्षय बैंसला (खानपुर थाना खरखौदा) एवं तीन-चार अज्ञात व्यक्ति उनका पीछा करते हुए के-ब्लॉक में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली आदित्य और उसके साथियों के बेहद करीब से गुजर गई।

विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !

आदित्य ने इस घटना के खिलाफ मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में ‘प्रिंस’ नाम के एक अन्य युवक का भी नाम सामने आया है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि अक्षय बैंसला ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय