Wednesday, April 23, 2025

मेरठ कमिश्नरी में हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन

मेरठ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज मेरठ में सर्व हिंदू समाज के बैनर तले जोरदार धरना-प्रदर्शन जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन में हिंदुओं के अलावा भाजपा भी शामिल है। बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर कमिश्नरी पहुंचे हैं। मेरठ  हापुड लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए टैक्टर चलाकर कमिश्नरी पहुंचे हैं।

बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !

 

[irp cats=”24”]

शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्र होकर लोग पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पार्क पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान लोगों के हाथ में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखे बैनर और तख्ती है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भारत में लोगों के बीच आक्रोश है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ ही आज मेरठ में हिंदू समाज विराट धरना-प्रदर्शन कर रहा है। सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के साथ भाजपा, व्यापारिक और धार्मिक संगठन भी शामिल हैं।

 

सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !

 

शहर में बुढ़ाना गेट से सबसे बड़ा पैदल मार्च इस्कॉन के नेतृत्व में निकाला जा रहा है। इस पैदल मार्च में इस्कॉन सहित शहर के व्यापारी, समाजसेवी, हिंदू संगठन और राजनैतिक दलों से जुड़े लोग पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी की तरफ कूच कर गए हैं। भाटवाड़ा दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना गेट से यात्रा निकाली जाएगी।
राष्ट्रीय सिख संगत के पदाधिकारियों ने रजबन से पैदल मार्च शुरू किया है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि व्यापारी कचहरी स्थित हनुमान मंदिर से पैदल धरना स्थल पर पहुंचेंगे। विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, बेगमपुल, छिप्पी टैंक, पीएल शर्मा रोड से चलकर कमिश्नरी पार्क पहुंच रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय