मुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दाल मंडी, पान मंडी और आलू मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस टीम ने बाजार पहुंचकर दुकानदारों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि यदि दुकान के बाहर अवैध रूप से रखा सामान नहीं हटाया गया तो उसे जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
होली और रमजान के मद्देनज़र बाजार में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन अतिक्रमण के कारण मंडी क्षेत्र में लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर दुकानदारों ने फुटपाथ या सड़क पर अतिक्रमण जारी रखा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी दुकानें निर्धारित सीमा के भीतर ही संचालित करें, ताकि आम लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न हो।