सिसौली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की आपातकालीन बैठक बुधवार को भाकियू कार्यालय स्थित देवीलाल पुस्तकालय में आयोजित की गई। बैठक में भाकियू नेता गौरव टिकैत ने बताया कि 7 मार्च को भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। इस मार्च में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी शामिल होंगे।
गौरव टिकैत ने कहा कि मार्च सुबह 10 बजे भाजू कट से शुरू होकर आदमपुर, कुड़ाना और सहटा से बाईपास होते हुए कलेक्ट्रेट प्रांगण पहुंचेगा, जहां किसान पंचायत आयोजित होगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया और किसानों से वाहनों के साथ अधिक संख्या में मार्च में शामिल होने की अपील की।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
बैठक की अध्यक्षता भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र बालियान ने की, जबकि संचालन राहुल बालियान ने किया। इस दौरान किसान चिंतक कमल मित्तल, भाकियू कार्यालय प्रभारी गौरव बालियान, भाकियू जिला सचिव अमित कुमार, पिंटू कुमार, दीपक मोहम्मदपुर, विकास खरड़ और बिट्टू गजे सिंह सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
गौरव टिकैत ने कहा कि यह पैदल मार्च किसानों की समस्याओं को लेकर होगा और इसमें बड़ी संख्या में किसानों को जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को मार्च की सफलता के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।