Thursday, April 24, 2025

गाजियाबाद में पंच प्यारों की अगुवाई में निकाला नगर कीर्तन

गाजियाबाद। गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन पर शहर में जगह जगह नगर कीर्तन निकाला गया। बजरिया से शुरू हुआ नगर कीर्तन गांधीनगर गुरुद्वारा पर संपन्न हुआ। कीर्तन में गतका मंडली के करतब और झांकियों ने सभी को आकर्षित किया।

 

यूपी में बीजेपी जिला अध्यक्षों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 60 साल से कम उम्र वाले ही भर सकेंगे नामांकन !

[irp cats=”24”]

 

बजरिया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पंच प्यारों की अगुवाई में शांति के दूत कबूतरों को उड़ाकर नगर कीर्तन का शुभारंभ किया गया। नगर कीर्तन बजरिया से शुरू होकर घंटाघर, हापुड़ रोड गुरुद्वारा साहिब, जगदीश नगर, पुराना बस अड्डा, मालीवाड़ा चौक, कालका गढ़ी चौक होते हुए हरि मंदिर से गांधीनगर गुरुद्वारा पहुंचा।

 

राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी

जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत हुआ। पंजाब के बैगपाइपर समेत अनेक बैंड शामिल रहे। कीर्तन में स्कूलों के बच्चे, विभिन्न गुरुद्वारा साहिब से आई कीर्तन मंडली शामिल रहीं।

 

कई जगह स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। गांधीनगर गुरुद्वारे पर कीर्तन में सहयोग करने वालों का सम्मान किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इंद्रजीत सिंह टीटू और महासचिव एसपी सिंह ओबरॉय ने भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष बलप्रीत सिंह, सांसद अतुल गर्ग, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और डीसीपी सिटी राजेश कुमार को सम्मानित किया। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह बग्गू, कुलविंदर सिंह ओबरॉय, जगमोहन कपूर, हरमीत सिंह, एसपी सिंह, रविंद्र सिंह, मनजीत सिंह, जगमोहन सिंह, अशोक भल्ला मौजूद रहे। वहीं, नगर कीर्तन के चलते कई जगह जाम लगा रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय