गाजियाबाद। रोडरेज में उभरे विवाद में कार सवार ने एआईसीटीई के सहायक निदेशक पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने से सहायक निदेशक बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वेस्ट मॉडल टाउन के नंदिनी अपार्टमेंट में नवीन कुमार सपरिवार रहते हैं।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
वह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) दिल्ली में सहायक निदेशक के पद पर तैनात हैं। गत 2 जनवरी की सुबह वह ऑफिस जाने के लिए कार में सवार होकर घर से निकले थे। सुबह साढ़े 9 बजे विजय नगर थानाक्षेत्र में रेलवे कॉलोनी के पास आगे एक कार चल रही थी। ऐसे में नवीन ने साइड से गाड़ी निकालने का प्रयास किया। ऐसे में दूसरी कार के चालक ने साइड न देकर टक्कर मारने की कोशिश की। यह हरकत 3 बार की गई। बाद में आरोपी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर नवीन की कार रोक ली। उनके साथ गाली-गलौज की गई।
इस बीच आरोपी चालक ने अपनी गाड़ी से लोहे की रॉड निकालकर नवीन के सिर पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण वह बेहोश होकर सडक़ पर गिर पड़े। यह देखकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पीडि़त ने इस बावत थाना विजय नगर में शिकायत की है। उधर, एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी चालक को ट्रेस करने की कोशिश हो रही है।