मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के अंसारी रोड स्थित फैज़ इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की तपिश इतनी तेज थी कि दुकान की छत भी ढह गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पीड़ित दुकानदार बिलाल (BYTE) ने बताया कि यह दुकान उनके भाई फैज़ की है, जिसमें पंखे, मिक्सी, कूलर सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचे जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आग सोची-समझी साजिश के तहत लगाई गई है। बिलाल के अनुसार, घटना से कुछ घंटों पहले दुकान के बगल में काम करने वाले आशीष नामक युवक से कहासुनी हुई थी, जिसे बाद में पुलिस चौकी में सुलझा लिया गया था।
भोपा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई: डंपर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कबूतर प्रतियोगिता में मचा हड़कंप
बिलाल ने कहा, “रात करीब 11:30 बजे आशीष नशे की हालत में कह रहा था कि मैं इनको नहीं छोड़ूंगा, मेरी बेइज्जती हुई है। उसी के कुछ समय बाद रात 1 बजे हमें फोन आया कि दुकान में आग लग गई है। मौके पर पहुंचे तो आग बेकाबू थी।”
कैराना में पाकिस्तानी जासूस के घर से संदिग्ध दस्तावेज बरामद, साजिश का हुआ खुलासा
बिलाल ने यह भी बताया कि जब उन्होंने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने की कोशिश की, तो कोई कैमरा काम नहीं कर रहा था। उन्हें संदेह है कि कैमरे जानबूझकर बंद किए गए थे।
पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जब वे शिव चौक चौकी में शिकायत करने पहुंचे, तो चौकी इंचार्ज ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। बिलाल ने बताया कि आगजनी की इस घटना में लगभग 4.5 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और वे सुबह से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
बिलाल की मांग है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि वे किसी निर्दोष को फंसाना नहीं चाहते, लेकिन दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।