गाजियाबाद। हॉलिस्टिक जीवन धारा फाउंडेशन (भारत) द्वारा क्लींजिंग थैरेपी द्वारा दवामुक्त जीवन कैसे जिएं की संकल्पना पर आधारित सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लींजिंग थैरेपी विशेषज्ञ डॉ. यशपाल गुप्ता ने बताया कि यह एक ऐसी विधा है, जिससे ह्दय रोग, जोड़ों का दर्द, लिवर व किडनी संबंधित नब्बे प्रतिशत स्वास्थ्य समस्याओं और गंभीर रोगों का शत-प्रतिशत इलाज हो जाता है।
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। डॉ. राजन आदर्श ने बताया कि आंतरिक अंगों को क्लीन करने से नब्बे फीसदी बीमारियों से बचाव संभव है। इससे एनर्जी लेवल बढऩे के साथ नींद अच्छी आएगी। आंखों के नीचे झाइयां चली जाएंगी व हिमोग्लोबिन का स्तर ठीक रहेगा। प्रवीण आर्य ने कहा कि शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालने की ये प्रक्रिया क्लींजिंग थेरेपी है।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
बी.पी. गौतम ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वामी प्रणयानंद महाराज,मुकेश कुमार, निभा देवी, राहुल शर्मा एडवोकेट, पूनम शर्मा, प्रमोद सक्सैना, संजय मुद्गल, वीनू मुद्गल, गुरुचरण मौर्य, मधु मौर्य, रचना गुप्ता, प्रगति गुप्ता व आह्वान वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।