शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई।जब सड़क से गुजर रही एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई।गाड़ी में आग लगी देख चालक ने गाड़ी को चौराहे पर ही छोड़ दिया और गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। जहा घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूल वैन जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वही बीच चौराहे पर आग का गोला बनी स्कूल वैन के कारण सड़क से गुजर रहे लोगों को दिक्कतों ला सामना करना पड़ा।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे स्तिथ बलवा चौराहे का है। जहा शहर के सेंट आर सी स्कूल की वैन दिल्ली की ओर से आ रही थी। बताया जाता है की जैसे ही उक्त स्कूल वैन बलवा चौराहे पर पहुंची तो गाड़ी से धुआं निकलता देख गाड़ी का चालक घबरा गया और गाड़ी को बीच चौराहे पर रोककर गाड़ी से कूद गया।जिसके कुछ क्षण बाद ही स्कूल वैन देखते ही देखते आग का गोला बन गई। जिसे देख सड़क पर एकाएक अफरा तफरी मच गई और जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। जहा दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल वैन में लगी आग पर काबू पाया।लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक स्कूल वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। जिसे दमकल कर्मियों द्वारा बीच सड़क से हटवाया गया और यातायात की स्तिथि को सुचारू किया। वही गनीमत रही कि इस दौरान स्कूल वैन में बच्चे भी नही थे और न ही अन्य कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आया नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।