मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे किसान विचार संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें उन्होंने खनोरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को जबरदस्ती खत्म करने का विरोध जताया। संगठन ने स्पष्ट किया कि यह ज्ञापन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
किसान विचार संगठन के अक्षय त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन इसके बावजूद किसान आंदोलन को दबाने के उद्देश्य से किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसान नेता डल्लेवाल को जल्द से जल्द रिहा किया जाए।
अक्षय त्यागी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देशानुसार एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।