Monday, April 21, 2025

लोनी में बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस नेता नसीम खान ने जताई चिंता, डीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा में प्रदूषण दर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। हालात इतने गंभीर हैं कि लोनी दुनिया के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में छठे स्थान पर और देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता नसीम खान ने जिलाधिकारी गाजियाबाद से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र सौंपा।

नसीम खान ने डीएम से कहा कि लोनी में AQI का स्तर 350 से ऊपर पहुंचना न सिर्फ जिले और प्रदेश के लिए शर्म की बात है, बल्कि लोनी के बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए गंभीर खतरा भी है। यह आंकड़ा स्पष्ट संकेत देता है कि लोनी और गाजियाबाद के लोग शुद्ध हवा की जगह जहरीली गैस में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि लोनी के विधायक और गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों के बीच चल रही तनातनी के चलते प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं। नसीम खान ने कहा कि लोनी विधायक का ध्यान लंबे समय से केवल मुस्लिम विरोधी मानसिकता से प्रेरित कुछ मुद्दों तक सीमित रहा है, जबकि क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया

कांग्रेस नेता ने जिलाधिकारी से मांग की कि लोनी सहित पूरे गाजियाबाद में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता मुस्तकीम सैफी, आशिफ सिद्दीकी, कांग्रेस विधि विभाग की प्रदेश महासचिव खुशनुमा परवीन, युवा कांग्रेस नेता आशिफ इकबाल रंगरेज, समाजसेवी शाहिद अब्बासी समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में खनन माफियाओं ने प्राधिकरण टीम पर किया था हमला,चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय