Wednesday, March 26, 2025

मुज़फ्फरनगर में नाबालिग से छेडख़ानी, पीडि़त परिवार पर खौलता तेल डाला, सांप्रदायिक तनाव फैला, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चरथावल में नाबालिग लड़की के साथ दूसरे संप्रदाय के युवकों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर पूरे परिवार को जमकर मारा पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। पुलिस ने मोनीश, आरिश, शहजाद, वसीम, सलमान, समीर, परवेज, आशु उर्फ बहल, कासिम, नाजिम  के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन
चरथावल थाना क्षेत्र के मोहल्ला तिरगारन में रहने वाली एक नाबालिग लड़की अपने घर के बाहर  बैडमिंटन खेल रही थी, तभी बाइक सवार मोनीश और आरिश वहाँ पहुँचे और उसके साथ छेड़छाड़ की। लड़की ने बताया कि मैं गली में खेल रही थी, तभी पीछे से बाइक पर आए इन लड़कों ने मेरे कंधे पर हाथ मारा और गंदी बातें कहीं । मैं चिल्लाई, मेरी बहन ने भी देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर लड़की के पिता, भाई और चाचा नीचे आए, लेकिन तब तक मोनीश और आरिश गाली देकर भाग गए।

किसानों और जवानों का देश की आजादी और सुरक्षा में अहम योगदान- नरेश टिकैत

इसके बाद पीडि़त परिवार ने हिम्मत जुटाकर आरोपितों की हलवा-परांठे की दुकान पर शिकायत करने का फैसला किया, लेकिन वहाँ पहुँचते ही मामला और बिगड़ गया। आरोपितों ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीडि़त लड़की और उसके परिवार पर उबलता हुआ तेल डाल दिया और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त लड़की ने बताया कि उन्होंने लाइट ऑफ कर दिया और 25-30  लोगों ने हम पर हमला कर दिया। मेरे पापा, भाई और चाचा को बहुत चोटें आईं। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के चलते आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मामला हिंदू समुदाय की नाबालिग बेटी और  मुस्लिम समुदाय के युवकों से जुड़ा मामला होने के कारण दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पीडि़त परिवार ने पहले पुलिस थाने में शिकायत की, लेकिन शुरुआत में उनकी सुनवाई नहीं हुई। बाद में जब वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई। चरथावल थाने में  एफआईआर दर्ज की गई।

ग्रेटर नोएडा में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा के मौत के मामले में महिला डॉक्टर व अस्पताल का प्रबंधक गिरफ्तार

एफआईआर में पीडि़त के पिता ने लिखा है कि मोशीन और आरिश ने बेटी के कंधे पर हाथ डाला और कहा कि हम तुझे छोड़ेंगे नहीं, तू हमें बहुत अच्छी लगती है। उन्होंने लड़की के प्राइवेट पार्ट को भी छुआ, जिसके बाद लड़की बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर घर पहुंची और पिता को सूचना दी। इसके बाद उन पर हमला किया गया। यही नहीं, हमलावरों ने गंदी-गंदी गालियाँ भी दी और धारदार हथियारों जैसे चाकू, छुरी, लाठी, डंडे और गर्म तेल का छिड़काव करते हुए जान से मारने की नीयत से मारपीट की। एफआईआर में 11 नामजद आरोपितों मोनीश, आरिश, शहजाद, वसीम, सलमान, समीर, परवेज, आशु उर्फ बहल, कासिम, नाजिम और अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी का अल्टीमेटम, 7 दिन में मांगा जवाब

191(2), 191(3), 19०, 125, 74, 115(2), 352, 351(3), और पॉक्सो एक्ट की धारा 3, 4, साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ सदर देवव्रत वाजपेई ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद हमने तुरंत केस दर्ज किया। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया, लेकिन इलाके में तनाव बरकरार है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय