मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी जानसठ रोड उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में बिजनेस प्लान के अंतर्गत मरम्मत कार्य किए जाने के कारण मखियाली व जानसठ रोड बिजली घर के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे।
इस मरम्मत कार्य के चलते 23 मार्च को क्षेत्रीय विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। बिजली कटौती सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी। इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्र इस प्रकार हैं: द्वारका सिटी, A2Z कॉलोनी, गुलशन विहार, पारस वसुंधरा, मीनाक्षीपुरम, गुलशन विहार, महालक्ष्मी इनक्लेव, अलमासपुर आदि।
संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को
उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे असुविधा के लिए धैर्य बनाए रखें। मरम्मत कार्य के पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।