Tuesday, April 8, 2025

देवबंद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 66 जोड़ों का कराया गया विवाह

देवबंद (सहारनपुर)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 66 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने वर वधू को दांपत्य जीवन सुखमय गुजरे यह आशीर्वाद देकर उन्हें विदा किया। खंड विकास कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें 66 जोड़ों में से 57 जोड़ों ने फेरे लिए और नौ मुस्लिम जोड़ों का काजी द्वारा निकाह पढ़ाया गया।

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

नवविवाहित जोड़ों को सरकार की तरफ से जरुरी घरेलू सामान भी दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि  राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में बिना किसी भेदभाव सर्वसमाज के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

एडीओ समाज कल्याण सुभाष चंद ने बताया कि समारोह में 26 जोड़े देवबंद ब्लाक और 40 जोड़े नागल ब्लाक क्षेत्र के शामिल रहे। इस मौके पर रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, गन्ना समिति के चेयमरैन डॉ. उपेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय