सहारनपुर (बिहारीगढ़)। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे के एलिवेटेड राेड का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारियों से कार्य की प्रगति तथा इसमें इस्तेमाल की जा रही तकनीक के बारे में जानकारी ली।
देहरादून से सहारनपुर के सरसीना गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार से एलिवेटेड रोड से गुजरे। उन्होंने इस दौरान एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है केवल लाइटिंग का कार्य शेष है।
इसे भी 15 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में एक सप्ताह तक इसे वाहनों के ट्रायल के लिए खोला गया था। ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है। निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने एलिवेटेड रोड के निर्माण में इस्तेमाल हुई आधुनिक तकनीक व पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए उपायों के बारे में भी बताया।