Monday, May 12, 2025

बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ की जबरदस्त पकड़, दर्शकों से मिल रहा भरपूर प्यार

सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है। खासकर वीकेंड के दौरान फिल्म की कमाई में जोरदार उछाल देखने को मिला।

मुजफ्फरनगर में मशहूर कल्लू जनरल स्टोर पर जीएसटी विभाग की छापेमारी,मचा हड़कंप

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 5.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 74.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल के सामने रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं, जो इस बार विलेन की भूमिका में हैं। रणदीप की एक्टिंग को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है।

दिल्ली में लॉरेंस रोड की जूता फैक्ट्री में भीषण आग, कई फैक्ट्रियां खाली कराईं, दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर

रणदीप हुड्डा और सनी देओल के साथ-साथ ‘जाट’ में विनीत कुमार सिंह ने भी एक अहम किरदार निभाया है। फिल्म में जरीना वहाब और सैयामी खेर जैसे कलाकारों की भी मौजूदगी है, जिन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कहानी को और भी मजबूती दी है। यह फिल्म एक पैन-इंडिया रिलीज है, जिसे हिंदी के अलावा मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में भी देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करने के बाद ‘जाट’ अब जल्द ही ओटीटी का रुख करेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का डिजिटल प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर अगले महीने की शुरुआत में हो सकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय