खतौली- कान में लगी मोबाईल फोन की लीड एक व्यक्ति की मौत होने का सबब बन गई। बताया गया कि घर से ड्यूटी पर जाने को निकला मृतक कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक के बीच चलकर स्टेशन की ओर ट्रेन पकडऩे जा रहा था। इस दौरान पीछे से आई मालगाड़ी से टकराकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल
बताया गया कि मृतक यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा का पुत्र था। जानकारी के अनुसार मूल रूप से गांव चोना नंगला थाना नोएडा निवासी यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा विजयपाल सिंह ने पूर्व में खतौली थाने में तैनात रहने के दौरान कस्बे के मौहल्ला शिवपुरी में अपना मकान बना लिया था।
शाहनवाज राणा के खिलाफ महिला अफसरों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, धाराएं बढ़ी, हिस्ट्रीशीट भी खुली
रिटायर्ड होने के बाद वर्तमान में विजयपाल कसाना परिवार के साथ नोएडा ही जाकर रहने लगे हैं। बताया गया कि नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाला रिटायर्ड दरोगा विजयपाल कसाना का पुत्र अशोक कसाना अपनी पत्नी के एक एग्जाम की तैयारी करने के चलते फिलहाल अपने मौहल्ला शिवपुरी स्थित मकान में ही रह रहा था।
ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !
अशोक कसाना ड्यूटी पर जाने के लिए शालीमार ट्रेन से रोजाना अप डाउन करता था। शनिवार प्रातः अशोक कान में लीड लगाकर फ्रेट कैरिडोर वाली रेलवे लाईन के बीच चलकर स्टेशन की ओर जा रहा था। इस दौरान मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रही माल गाड़ी अपनी निर्धारित फ्रेट कैरिडोर रेल लाइन पर आ गई।
सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में की 25 हजार बेड के सार्वजनिक आश्रय स्थल की शुरुआत
कान में लीड लगी होने के चलते अशोक कसाना को पीछे से मालगाड़ी आने का आभास तक नहीं हुआ। मालगाड़ी के चालक के देर तक हॉर्न बजाने तथा आसपास मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने की आवाज़ कान में लीड लगी होने के चलते अशोक तक नहीं पहुंची, जिसके चलते ट्रेन के इंजिन से टकराकर अशोक कसाना गंभीर घायल हो गया।
मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश
अशोक कसाना का ट्रेन से टकराने का लाईव सीन देख मौके पर मौजूद लोगों की चीखें निकल गई। सूचना मिलते ही जीआरपी ने मौके पर आकर घायल अशोक कसाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय अशोक कसाना को मृत घोषित कर दिया। अशोक कसाना की अचानक मौत होने की खबर इसके घर पहुंचते ही रोती पिटती पत्नी मोहल्ले वालों के साथ सरकारी अस्पताल पहुंच गई। बाद में रिटायर्ड दरोगा विजयपाल कसाना भी परिजनों के साथ सरकारी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
‘हिंदुत्व एक बीमारी’, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पंजाब के बीच बने फ्रेट कैरिडोर लाइन पर मालगाडिय़ों का आवागमन बहुत कम है। जिसके चलते लोग इस लाईन के बीच चलकर अपनी जान जोखिम में डालते हैं। सर्दियों में तो मोहल्ला शिवपुरी के लोग धूप सेंकने के लिए रेल पटरी पर ही आकर बैठ जाते हैं।
आरोप है कि फ्रेट कैरिडोर लाइन पर लोगों को चलने से रोकने के लिए रेल विभाग ने कोई प्रबंध नहीं कर रखा है। फ्रेट कैरिडोर लाइन पर मालगाडिय़ों का आवागमन कम होने की सोच तथा कान में लीड लगाकर रेल लाइन पर चलने की लापरवाही अशोक कसाना के लिए जान लेवा साबित हो गई।