नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव में गुंडागर्दी और हिंसा कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेता हार के डर से इस तरह की हरकतों पर उतर आए हैं। केजरीवाल ने आशंका जताई है कि चुनाव के दिन, यानी 5 फरवरी को, वोटर्स को मतदान करने से रोका जा सकता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों से भाजपा नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और धमकाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता आप कार्यकर्ताओं को प्रचार से रोकने के लिए धमकी दे रहे हैं और परिवारों को नुकसान पहुंचाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली में पुलिस का संरक्षण इन घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है। पुलिस के सामने ही सामान और पैसे बांटे जा रहे हैं।”
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेताओं की कथित गुंडागर्दी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी के रिश्तेदार होने का दावा करने वाला एक व्यक्ति आप कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहा है। आतिशी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है और आगे इसे लेकर आयोग के सामने जाएंगी।
मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता बुरी तरह हारने वाले हैं और यही वजह है कि वे इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा, “मुझे डर है कि 5 फरवरी को मतदान के दिन भाजपा वोटर्स को मतदान केंद्रों तक पहुंचने से रोकेगी। जितनी गुंडागर्दी यह कर रहे हैं, उतना ही जनता उनसे नाराज हो रही है। जनता इनकी हरकतों को पसंद नहीं कर रही है।”
केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जब जनता उनसे काम के बारे में पूछती है तो उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा, “भाजपा का एजेंडा केवल मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बंद कराने तक सीमित है। जनता को यह सब स्वीकार नहीं है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा इस बार 2015 से भी ज्यादा बुरी हार का सामना करने जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का एजेंडा जनता के हितों के लिए है, जबकि भाजपा केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।
केजरीवाल के इन आरोपों पर भाजपा की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, दिल्ली में चुनावी माहौल गरमा गया है, और सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियों के तहत प्रचार में जुटी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि मतदान के दिन क्या स्थिति रहती है।