Monday, May 20, 2024

सहारनपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत हुई समिति की बैठक

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के नवीन सभागार में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत जिला बाल कल्याण एंव संरक्षण समिति, बाल विवाह ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं एंव बाल कल्याण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बाल कल्याण एंव संरक्षण समिति, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, व कन्या भू्रण हत्या अधिनियम, पोक्सो एक्ट अधिनियम में उल्लेखित प्राविधानो के बिन्दुओं पर चर्चा गयी है।
अपर जिलाधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी द्वारा संस्थाओं में निवासरत बालिकाओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को पटाखा फैक्ट्रियों में छापा मारकर बाल श्रमिकों को मुक्त कराने हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्द लाल प्रसाद, अपर नगर आयुक्त एस0के0तिवारी, एसीएमओ डॉ0 धर्मवीर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय, महिला कल्याण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी(सस्था0), संरक्षण अधिकारी(गैर संस्था0), सह-विधि परिवीक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय