Monday, December 16, 2024

ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !

मुजफ्फरनगर।  तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मखियाली व धंधेड़ा के ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के राजवाहों की ढंग से सफाई न होने की शिकायत की, तो डीएम सिंचाई विभाग के अफसरों से बेहद नाराज दिखे और उन्होंने तत्काल एसडीएम सदर निकिता शर्मा के नेतृत्व में एक टीम को स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भेजा।

शाहनवाज राणा के खिलाफ महिला अफसरों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, धाराएं बढ़ी, हिस्ट्रीशीट भी खुली

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायत प्राप्त हुई है, उनको स्वयं देखकर उन शिकायतों को ऑनलाइन अपलोड कराते हुए शिकायतो का निस्तारण कराएं।

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसील का किया औचक निरीक्षण, दाखिल खारिज और बेतरतीब वाहनों को लेकर दिखे नाखुश

उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समस्याओं का स्वयं शिकायतकर्ता के यहां मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण कराएं।  शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध मे फीडबैक लिया जाए, कि शिकायत के निस्तारण में वह संतुष्ट है या असंतुष्ट है, मौके का फोटो व वीडियो बनाया जाए और प्रमाण पत्र के साथ रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए।

सहारनपुर में सर्राफ से सोने-चांदी से भरा बैग लेकर भागे तीन दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का समयांतर्गत  निस्तारण कराया जाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जनपद की 14वीं रैंक आने पर बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे जनपद की और अच्छी रैंकिंग हो सके।

पूंजीपति को छूट,गरीब की लूट वाले टैक्स के खिलाफ हमारी लड़ाई – राहुल गांधी

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए आइजीआरएस की शिकायतों का समय अंतर्गत निस्तारण किया जाए, संबंधित अधिकारी स्वयं आईजीआरएस की शिकायतों को देखकर उसका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण अवश्य कराएं, कोई भी शिकायत पेंडिंग में न रहे। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस की शिकायतों का शासन स्तर पर मॉनीटरिंग की जाती है। तहसील सदर में समाधान दिवस मेें कुल 59 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें 3 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

‘हिंदुत्व एक बीमारी’, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट

संपूर्ण  समाधान दिवस  में राजस्व, भूमि विवाद अवैध कब्जा, राशन कार्ड, चकबंदी, पेंशन, सड़क, नाला, विद्युत विभाग आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया  तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

गाजियाबाद में मैरिज हॉल के पास मिला खून से लथपथ शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिला अधिकारी सदर श्रीमती निकिता शर्मा, उप जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट संजय सिंह, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारीगण, अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय