गाजियाबाद। रिपब्लिक क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में सुबह लोगों ने मैरिज हॉल के नजदीक खून से लथपथ शव पड़ा देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त जंदेल सिंह निवासी शांतिनगर के रूप में की। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
सीरिया में युद्ध के हालात बिगड़े, भारत सरकार ने भारतीयों से तुरंत सीरिया छोड़ने को कहा !
सुबह टहलने गए लोगों को चित्रावन सोसायटी कट पर स्थित मैरिज हाल के बराबर में एक शव पड़ा दिखा। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त जंदेल सिंह पुत्र स्व. गुलाब सिंह निवासी प्लांट रोड शांतिनगर रिपब्लिक क्रॉसिंग के रूप में की। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जंदेल की हत्या की आशंका जताई है। जंदेल के बेटे राहुल ने बताया कि मूल रूप से वह गांव देवखरी बांगर माऊ जनपद उन्नाव के रहने वाले हैं। वर्षों पूर्व वह शांतिनगर में किराए के मकान में रहते हैं। उनके पिता घरों की चौकीदारी करते थे और शराब पीने के आदी थे।
कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप
बताया कि रात को उनके पिता चाचा को मिले थे। बताया कि सुबह उनका शव सड़क किनारे मैरिज हॉल के नजदीक पड़ा मिला। बताया कि पिता के सिर और मुंह से खून बह रहा था। ऐसे में किसी ने हत्या कर उनके पिता का शव फेंक दिया है। बताया कि परिवार में उनकी मां, बहन रीता व नन्हीं और भाई मनीष हैं।