Wednesday, January 15, 2025

कादिर राणा के बेटे को कोर्ट ने भेजा जेल, राणा स्टील पर 22 करोड़ की टैक्स चोरी का लगा आरोप

 

मुजफ्फरनगर। डीजीजीआई (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस) की टीम ने शुक्रवार को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मौहम्मद को पेश किया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद शाह मौहम्मद को 18 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

‘हिंसा भड़काने वालों से लें मुआवजा’, संभल हिंसा पर बोले सपा विधायक अबु आजमी

डीजीजीआई की जांच में शाह मौहम्मद की फर्म राणा स्टील पर 22 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है। टीम ने इस दो साल की अवधि में किए गए टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज अदालत में पेश किए। शाह मौहम्मद के वकीलों ने बहस के दौरान तर्क दिया कि उनकी फर्म एक प्रतिष्ठित व्यापारिक इकाई है, जिसका 200 करोड़ रुपये का वार्षिक टर्नओवर है।

किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान : कृष्ण बेदी

वकीलों ने आग्रह किया कि टैक्स की 10 प्रतिशत राशि जमा कराकर उन्हें रिहा कर दिया जाए। अदालत ने वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद, मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शाह मौहम्मद को जेल भेजने का आदेश दिया।

संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों – योगी

कोर्ट ने कहा कि टैक्स चोरी का मामला बड़ा है और इसकी गहन जांच की आवश्यकता है। डीजीजीआई की टीम इस मामले में आगे भी जांच जारी रखेगी। टैक्स चोरी के आरोपों के मद्देनजर, राणा स्टील और उससे जुड़े सभी लेन-देन की जांच की जाएगी इसलिए अभी जमानत नहीं दी जा सकती और जेल भेज दिया। इस मामले ने राजनीतिक और व्यापारिक हलकों में हड़कंप मचा रखा है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!