मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में जीतकर विधायक बनी मिथलेश पाल आज कोर्ट में पेश हुई।
धनगर समाज के लोगों की मांग को लेकर मिथलेश पाल ने प्रदर्शन किया था और जाम लगाया था। इसी को लेकर केस दर्ज किया गया था।
पांच साल पहले धनगर समाज के आंदोलन के दौरान शहर में जाम और धरने-प्रदर्शन के मामले में मीरापुर की रालोद विधायक मिथलेश पाल समेत 15 पर आरोप तय हो गए। तीन जनवरी को सुनवाई होगी।
अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग के लिए धनगर समाज के लोग 25 फरवरी 2019 को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर एकत्र हुए थे। धरने के बीच ही सरकुलर रोड होते हुए पहले प्रकाश चौक और फिर महावीर चौक पर जाम लगाया गया था।
कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। कई घंटे चले हंगामे में वर्तमान विधायक मिथलेश पाल, मांगेराम, अमरनाथ पाल, विनय पाल, पुष्पांकर पाल समेत 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच कर आरोप पत्र दाखिल किया था।
प्रकरण की सुनवाई विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को विधायक समेत 15 आरोपी अदालत में हाजिर हुए। प्रकरण में धारा 147,148 और342 में आरोप तय हो गए हैं।