मुंबई। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने जांच के दौरान अहम खुलासा किया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी हिट लिस्ट में ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान भी थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की अपनी योजना को रद्द कर दिया।
बता दें, लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है। मुंबई पुलिस के अनुसार, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज मशहूर होने के लिए किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी। यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई थी।
इस संदेश में “मैं सिकंदर हूं” के गीतकार का जिक्र किया गया था और गैंग की ओर से खान से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। 4 दिसंबर को सलमान खान की शूटिंग सेट पर अचानक एक शख्स घुस आया था, सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रोकने पर उसने धमकी भरे लहजे में कहा था, “लॉरेंस को बुलाऊं क्या?” सेट पर हंगामा मचाने वाले संदिग्ध के बारे में जानकारी भी सामने आ चुकी है। संदिग्ध व्यक्ति का नाम सतीश वर्मा है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है। शख्स पुलिस की हिरासत में है। पुलिस के मुताबिक, सतीश वर्मा जूनियर आर्टिस्ट है। वो सलमान खान के सेट पर इसलिए घुसा, ताकि वो अभिनेता के साथ तस्वीरें क्लिक करा सके। लेकिन, सेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया। इस दौरान सलमान खान सेट पर मौजूद नहीं थे। इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।