Wednesday, April 23, 2025

सम्भल प्रकरण को लेकर जाट महासभा में रोष, सीओ अनुज चौधरी के पक्ष में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर।  जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान के नेतृत्व में जाट सभा  ने सम्भल प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि सम्भल में मस्जिद सर्वे के दौरान कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा पत्थरबाजी व गोलियों चलाकर माहौल खराब करने का काम किया गया, जिसमे कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कानून के दायरे में रहते हुए शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिए हर संभव प्रयास किये गये, लेकिन उपद्रवियों के हौसले इतने बुलन्द थे कि उन्होंने कानून को ताक पर रखकर कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को चोटिल कर दिया व आगजनी भी की।

मुज़फ्फरनगर में राणा स्टील पर छापा, मचा हंगामा, शाहनवाज राणा समेत कादिर राणा की 2 बेटियां गिरफ्तार

इस उपद्रव के दौरान कई स्थानीय नागरिकों की जान भी गयी, उक्त समस्त प्रकरण मे अनावश्यक रूप से कुछ पार्टियों द्वारा राजनीति कर प्रशासनिक कार्यवाही पर उँगलिया उठायी जा रही है व एक जाति विशेष (जाट समाज) के अधिकारियों को भी बदनाम किया जा रहा है, इसमें हमारे जनपद के निवासी सीओ के पद पर आसीन अनुज चौधरी जिन्होने राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है, को भी टारगेट किया जा रहा है।

[irp cats=”24”]

संभल में उपद्रव के बाद पुलिस और नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई, विदेशी कारतूस बरामद

उन्होंने कहा कि इसमें हमारे समाज के साथ-साथ खिलाडियों में भी रोष व्याप्त है, जाट समाज के पदाधिकारियों ने उक्त सम्बन्ध में मुख्यमत्री से अपेक्षा की है कि सम्भल प्रकरण से संबन्धित उपद्रवियों की पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे स्वच्छ व राष्ट्रप्रेमी अधिकारियों की छवि धूमिल ना हो व प्रदेश की जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करे, जैसा कि विगत वर्षों में आपके शासन में आम जनता ने अपने आपको सुरक्षित महसूस किया है व जो अनर्गल व्यानबाजी चल रही है, उस पर लगाम लगायी जाए, यदि हमारे समाज के अधिकारियों के खिलाफ गलत ब्यानबाजी से असामाजिक तत्व व कुछ पार्टियां हरकतों से बाज नहीं आये तो जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर उन पार्टियों के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध करेगी।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर

इस मौके पर मीडिया प्रभारी बिट्टू सिखेड़ा, सचिन राणा, राहुल पवार, रमेश, विवेक, सुनील बलियान, अनुज बालियान, राकेश बालियान, मनीष, गुलाब प्रधान, अनुज बालियान, सचिन,  सागर बालियान, राकेश बालियान, राधे श्याम बालियान, बृजेश चौधरी, अमन रायल, हरेन्द्र, यशपाल सिंह सहित दर्जनों की संख्या में जाट महासभा के लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय