Monday, January 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में राणा स्टील पर छापा, मचा हंगामा, शाहनवाज राणा समेत कादिर राणा की 2 बेटियां गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जीएसटी की टीम ने मुजफ्फरनगर की प्रमुख राणा स्टील पर छापेमारी की, जिसको लेकर वहां हंगामा हो गया है,हंगामा इतना बड़ा हो गया कि स्टील के निर्देशकों ने जीएसटी की टीम को भी बंधक बना लिया। राणा स्टील पर छापे के दौरान जीएसटी टीम का घेराव कर हमला करने, अधिकारियों से बदसलूकी व धक्का-मुक्की कर जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, जाकिर राणा के पुत्र सद्दाम राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा की दो पुत्रियों को गिरफ्तार कर लिया ।

 

चारों को गिरफ्तार कर मैडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने शाहनवाज राणा व सद्दाम राणा को जेल भेज दिया, जबकि कादिर राणा की दोनों पुत्रियों को जमानत दे दी है। जीएसटी टीम पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र शाह मौहम्मद राणा को हिरासत में लेकर मेरठ चली गई।

गुरूवार को जीएसटी मेरठ की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में जीएसटी की टीम ने आज वहलना चौक स्थित राणा स्टील पर छापा मारा। छापे के दौरान जीएसटी टीम के साथ अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की गई और गाडिय़ों में

तोडफ़ोड़ कर दी गई। इसी हंगामे के बीच पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र शाह मौहम्मद राणा कुछ जरूरी फाइलें लेकर राणा स्टील की दीवार फांदकर बराबर में ही सर्वोत्तम स्टील प्लांट में कूद गए, लेकिन वहां पर मौजूद जीएसटी की दूसरी टीम ने शाह मौहम्मद राणा को दबोच लिया और अपनी हिरासत में ले लिया।

इसी दौरान पूर्व सांसद कादिर राणा और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा भी वहां पहुंच गए। डीजीजीआई व जीएसटी विभाग मेरठ यूनिट की टीम के साथ स्टाफ द्वारा की गई अभद्रता पर खेद जताया, लेकिन जीएसटी विभाग की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने अभद्रता व तोडफ़ोड़ करने वाले कर्मचारियों के नाम मांगे और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इसी बात को लेकर शाहनवाज राणा व अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई।

इसी दौरान पूर्व सांसद कादिर राणा की दो पुत्रियां भी वहां पहुंच गयी, जिस पर शाह मौहम्मद राणा को छुड़वाने के लिए फिर से जबरदस्त हंगामा खड़ा हो गया तथा जीएसटी टीम को बंधक बनाकर फैक्ट्री के गेट बंद कर लिये गये। इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और जीएसटी टीम को बंधनमुक्त कराया, इसके बाद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा की दो पुत्रियों को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जीएसटी विभाग की टीम के अधिकारी सर्च वारण्ट के साथ सिविल लाईन क्षेत्र में वहलना चौक स्थित राणा स्टील कम्पनी में जांच हेतु आये। जांच हेतु आयी टीम को देखकर स्टील कम्पनी में मौजूद शाह मौहम्मद राणा ने दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया, जिसे जीएसटी टीम द्वारा पकड़ लिया।

इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने जांच टीम का विरोध किया तथा टीम का घेराव कर हमला किया। टीम के साथ मौजूद महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की, उग्र व्यवहार कर जांच टीम की  गाड़ी पर पथराव कर पकडे गये शाह मौहम्मद राणा को छुड़ाने की कोशिश कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। जांच टीम ने घटना की सूचना पुलिस टीम को दी।

एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, बालासाहेब ठाकरे और पीएम मोदी का लिया नाम

सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह पुलिसबल के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति को नियन्त्रण में लिया। थाना सिविल लाईन पुलिस ने डीजी जीआई तथा जीएसटी टीम से प्राप्त तहरीर के आधार पर चार नामजद व 200 -300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या- 357/2024 धारा 191(2), 121(1), 132, 115(2), 352, 351(2), 75, 131, 125, 324(4), 324(5) व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया तथा जांच टीम घेराव कर हमला

स्कूल में मोबाइल लेकर नहीं आने के निर्देश से नाराज  छात्र ने दो शिक्षकों पर किया धारदार हथियार से हमला

करने, बदसलूकी करने तथा उग्र व्यवहार कर जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव की घटना में शामिल शाहनवाज राणा पुत्र बदरूजमा राणा निवासी कृष्णापुरी, थाना खालापार, सद्दाम पुत्र जाकिर अली निवासी न्यू राणा हाउस, मेरठ रोड़ थाना कोतवाली नगर, शादिया पत्नी शाहजमा निवासी न्यू राणा हाउस, मेरठ रोड़ थाना कोतवाली नगर व सारिया पत्नी फैजान निवासी लाल डिग्गी, थाना सिविल लाईन, अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अंबाला में सुरक्षा कड़ी, एसपी ने दी चेतावनी

पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने शाहनवाज राणा व सद्दाम राणा को जेल भेज दिया है, जबकि पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों पुत्रियों को जमानत दे दी है। जीएसटी टीम ने पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र शाह मौहम्मद राणा को हिरासत में ले लिया और मेरठ लेकर चली गई।

कीमोथेरेपी के बाद हॉस्पिटल के कॉरिडोर में टहलती नजर आईं हिना खान, फैंस से की ‘दुआ’ की अपील

जीएसटी की 11 टीमों ने एक साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें राणा स्टील के अलावा अम्बा स्टील, दुर्गा स्टील, सर्वोत्तम स्टील में भी दो-दो टीमों के साथ छापेमारी की गई। जीएसटी की टीम ने नवीन मंडी स्थल में देवीशा ट्रेडिंग कम्पनी के यहां भी छापा मारा, यहां पर गुड़ के साथ साथ लोहा स्क्रैप, पेपर का भी कारोबार किया जा रहा था। यहां पर व्यापारी आशुतोष से भी घंटों पूछताछ की गई और ट्रेडिंग से सम्बंधित सभी कागजात जीएसटी की टीम ने कब्जे में ले लिये। जीएसटी की टीम ने आशुतोष को भी अपनी हिरासत में ले लिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!