मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी (अजित पवार गुट) के गठबंधन से बनी सरकार ने शपथ ली।
मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। अजित पवार ने भी राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णनन ने सभी नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित, शंकर गिरी को मुज़फ्फरनगर का प्रभार मिला
इस सरकार में देवेंद्र फडणवीस मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। एकनाथ शिंदे, जो पहले मुख्यमंत्री थे, अब डिप्टी सीएम की भूमिका में रहेंगे। अजित पवार एनसीपी के गुट के प्रमुख नेता के तौर पर गठबंधन का हिस्सा हैं।
शपथ ग्रहण से पहले, एकनाथ शिंदे ने दिवंगत नेताओं बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। अब फडणवीस मुख्यमंत्री हैं और शिंदे डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।