शामली। शामली में थाना झिंझाना, गढ़ीपुख्ता और शहर कोतवाली पुलिस ने वांछित वारंटी एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेश पर चलाया गया था, जिसमें जनपद पुलिस ने वारंटियों की तलाश के दौरान सफल कार्रवाई की।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
जिसमें किरणपाल पुत्र जयसिंह किशनपाल पुत्र जयसिंह निवासीगण मौहल्ला डेरी चौक कस्बा व थाना झिंझाना,लोकेश पुत्र ईलमा पंडित व सुदेश पुत्र ईलमा पंडिता निवासीगण ग्राम शेरपुर थाना धनौरा जनपद अमरोहा तथा मेरहबान पुत्र इस्राईल निवासी मौहल्ला काजीवाडा थाना कोतवाली शामली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।