मुजफ्फरनगर। डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
आज देर रात में साइबर अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा की प्रोफाइल पिक्चर को मोबाइल नंबर +94 724532422 के व्हाट्सएप द्वारा मेसेज भेज कर गलत उपयोग किया जा रहा है।
इस संबंध में जनसामान्य से अपील की गई है कि कृपया सभी सावधान एवं सतर्क रहे। किसी भी प्रकार की कोई व्यक्तिगत जानकारी अथवा धनराशि न दे। इस पर समुचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।