प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन किसान महाकुंभ में आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा,राजस्थान,मध्य प्रदेश उत्तराखंड,उड़ीसा,छत्तीसगढ़,झारखंड सहित अन्य राज्य के किसानों ने अधिवेशन में हिस्सा लिया और किसान संबंधित मुद्दों पर गहनता से चर्चा की। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ संगम त्रिवेणी पर स्नान किया और मां गंगा से किसानों व देश की उन्नति की कामना की। टिकैत ने कहा,“दिल्ली आंदोलन से लेकर अब तक किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकारें किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीन हैं।”
राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे सत्र में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने हिस्सा लिया और संबोधित करते हुए कहा कि देश का किसान आज संघर्ष के दौर से गुजर रहा है, बढ़ती हुई महंगाई उसके लिए दंश का काम कर रही है दिल्ली आंदोलन से लेकर आज तक किसान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
लेकिन सरकार किसानों के प्रति सजग नहीं है देश भर में भूमि अधिग्रहण के नाम पर जमीन अधिग्रहित की जा रही है जेवर एयरपोर्ट गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज रिंग रोड, भारतमाला परियोजना इसका एक ताजा उदाहरण है हमने सरकारों से बार-बार कहा है कि 2013 के भूमि अधिग्रहण एक्ट को पूर्णत लागू किया जाए साथ ही जमीनों के सर्किल रेट का मूल्यांकन करते हुए प्रतिवर्ष को आधार मानते हुए उन्हें बढ़ाया जाए, देश का किसान 10 माह से भी अधिक का समय हो गया है, शंभू व खनोरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा है किसान नेता जगजीत सिंह डालेवाल पिछले 52 दिन से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर जरा सी भी चिंतित नहीं है, सरकार अगर हमारी मांगे नहीं मानती, तो हम देश भर में किसान महापंचायत कर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करेंगे।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
चर्चा के सत्र में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, राष्टीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।