Tuesday, April 22, 2025

मुरादाबाद में पूर्व सभासद की बेटी ने किया योगी-डीजीपी को किया टैग, लगाया-परिजनों पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

मुरादाबाद । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर कस्बे में रहने वाली पूर्व सभासद की बेटी ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर खुद को परिजनों द्वारा बंधक बनाने का आरोप लगाया। युवती ने पोस्ट को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को भी टैग किया गया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दबिश देकर युवती को उसके ही घर से मुक्त कराया। युवती ने थाना सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर अपने ही तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा

अगवानपुर नगर पंचायत में रहने वाले पूर्व सभासद की बेटी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पाकबड़ा थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से प्रेम करती है। वह उससे शादी करना चाहती है। परिजनों को इसकी भनक लगी तो उसे घर में ही बंधक बना लिया।

शुकतीर्थ के साधु-संत जिला प्रशासन पर भड़के, की नारेबाजी, 19 को मंसूरपुर की पंचायत में पहुंचने का किया ऐलान

इसके बाद युवती ने एक्स पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस दौड़ी और पूर्व सभासद के घर पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती को बंधक मुक्त करा दिया। युवती ने परिवार से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कानपुर में 2 दरोगा व एक सिपाही सस्पेंड, पकड़ कर छोड़ देने के नाम पर की थी वसूली

थाना सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि पोस्ट के माध्यम से युवती के बंधक होने की सूचना मिली थी। युवती से बात की तो उसने बंधक बनाए जाने की बात से इन्कार किया और खुद को बालिग बताया। उसने धमकी दिए जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में हथियार लहराकर बनाई रील, स्कॉर्पियो के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर मचाया भौकाल

गाज़ियाबाद में वैशाली व मोदीनगर में चला जीडीए का बुलडोजर,अवैध कालोनी ध्वस्त

थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि युवती की तहरीर पर उसके तीनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय