Tuesday, April 22, 2025

गाज़ियाबाद में वैशाली व मोदीनगर में चला जीडीए का बुलडोजर,अवैध कालोनी ध्वस्त

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स के सख्त रुख के बाद अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को वैशाली व मोदीनगर में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

शुकतीर्थ के साधु-संत जिला प्रशासन पर भड़के, की नारेबाजी, 19 को मंसूरपुर की पंचायत में पहुंचने का किया ऐलान

इससे पहले जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश जारी किये है कि जनपद में कहीं भी कोई भी अवैध कालोनी निर्मित नहीं होनी चाहिए। साथ ही अवैध कालोनियों को चिन्हित करते हुए ध्व​स्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि यदि किसी अधिकारी द्वारा कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता बरती जाती है या लापरवाही पाई गयी तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा

प्रवर्तन जोन-6 प्रभारी के नेतृत्व में वैशाली योजना, गाजियाबाद में स्थित श्रीमती विनीता रोहतगी द्वारा भवन संख्या-105 (एच.आई.जी), सेक्टर-5, वैशाली, गाजियाबाद पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस भूखण्ड में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किया जा रहा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान स्थानीय विकासकर्ताओं और निर्माणकर्ताओं ने विरोध भी किया, लेकिन प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निर्बाध रूप से जारी रखी गई।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, यूपी सरकार ने किये आदेश जारी

प्रभारी प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व 22 बीघा की कॉलोनी द्वारा ग्राम मानवतपुरी मोदीनगर के पास गाजियाबाद में अवैध कॉलोनी पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अवैध फैक्ट्री को सील किया गया। जिसके निर्माणकर्ता ममता गर्ग पत्नी रवींद्र प्रकाश गर्ग की ग्राम गोविंदपुरी मोदीनगर हैं। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय स्थानीय विकासकर्ताओं/ निर्माणकर्ताओं द्वारा

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर रॉन्ग साइड दौड़े दो ट्रक, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

यूपी में मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द करेंगे शादी, हुई सगाई

काफी विरोध किया गया, परन्तु प्राधिकरण पुलिस बल द्वारा उन्हे नियन्त्रित कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर उपस्थित लोगों से यह अपील की गयी कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें। स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, मोरटा पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय