नयी दिल्ली- कांग्रेस नेता एवं हरियाणा में जुलाना के विधायक विनेश फोगाट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा आम आदमी पार्टी (आप) पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली को कांग्रेस की जरूरत है।
श्रीमती फोगाट ने कहा कि 31 मई, 2000 को दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने जाट समाज के लिए प्रदेश में
मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की श्रेणी में आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन अब यहां चुनाव हैं, तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मोदी सरकार जाटों के आरक्षण की बात करके जाट समाज की भावनाओं से खेल रहे हैं, जो बेहद दुखद हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जाट समाज को ओबीसी की केंद्रीय सूची में दिल्ली सहित देश के नौ राज्यों में जाट आरक्षण 04 मार्च 2014 को प्रदान कर उसकी अधिसूचना क्रमांक 20012/29/2009-बीसी जारी कर दी थी।
टीवी अभिनेता अमन जयसवाल की मुंबई में सड़क हादसे में मौत
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अधिसूचना जारी की थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय उसे 17 मार्च 2015 के फैसले में ख़ारिज कर दिया, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने उसकी पैरवी शीर्ष अदालत में नहीं की और न ही श्री केजरीवाल ने उस वक़्त मुखरता से आवाज उठाई।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कृषि के क्रूर काले कानून केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए, जिसके खिलाफ देश भर के किसानों के साथ जाट समाज के किसान भी आंदोलित थे, तो दिल्ली की आप सरकार ने भी उन काले कानूनों के समर्थन में अपने राज्य में अधिसूचना जारी करके जाट विरोधी, किसान विरोधी अपना चेहरा उजागर कर दिया था। उन्होंने कहा, “आप और भाजपा झूठ बोलती है, आवाज भारी रखते है, फिर अगले झूठ की तैयारी रखते है।”
सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह का रोका, जल्द करेंगे शादी
उन्होंने कहा , “भाजपा और आप कांग्रेस की गारंटियों की कॉपी पेस्ट कर रही हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और झारखंड राज्यों में जो घोषणाएं जनता से की थी, उन्हें पूरा करके दिखाया है। कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता से जो वादे कर रही है उन्हें सत्ता में आने के बाद पूरा करके दिखायेगी।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड में महिलाओं को दी जाने वाली सहायता राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिए है।