नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है, और शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। इस बीच, मतगणना से पहले कई भाजपा नेताओं ने हनुमान मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। पश्चिम दिल्ली से सांसद और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा भी हनुमान मंदिर पहुंचे और विजय की कामना की।
मुजफ्फरनगर: सिकरी गांव में पड़ोसी की छत पर कबूतर पकड़ने गये युवक को मारपीट कर किया घायल
मतगणना शुरू होने से पहले प्रवेश वर्मा के अलावा कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों ने भी हनुमान मंदिरों में जाकर जीत के लिए प्रार्थना की। प्रवेश वर्मा ने कहा, “हमने दिल्ली के विकास के लिए काम किया है और हमें भरोसा है कि जनता भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।”
मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि
भारत निर्वाचन आयोग के 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस केवल 6% वोटों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे किसी भी सीट पर बढ़त नहीं मिल रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को हनुमान भक्त बताते रहे हैं, लेकिन इस बार चुनावी नतीजों में उनकी पार्टी को झटका लग सकता है। भाजपा नेताओं के मंदिर जाने और मतगणना में मिल रही बढ़त को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
अगर यही रुझान अंतिम परिणामों में बदलते हैं, तो भाजपा दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है। आम आदमी पार्टी की चुनौती को देखते हुए भाजपा ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकी थी, और अब शुरुआती नतीजे उसके पक्ष में जाते दिख रहे हैं।
अभी मतगणना जारी है, और सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि आखिर दिल्ली की जनता इस बार किसे सत्ता की कुर्सी सौंपेगी।