Monday, May 5, 2025

मुजफ्फरनगर में एसडीएम ने कराई 2.5 बीघा ज़मीन कब्जा मुक्त,तालाब की थी भूमि

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार, तहसील जानसठ के ग्राम मुकल्लमपुरा में सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान खसरा संख्या 618 की तालाब भूमि की पैमाइश में पाया गया कि आशियाना कॉलोनी ने तालाब, रास्ता और कल्लर की 2.5 बीघा जमीन पर भराव कर प्लॉटिंग कर ली थी। एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, तहसीलदार सतीशचंद बघेल, नायब तहसीलदार अजय सिंह, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक संजीव शर्मा और क्षेत्रीय लेखपाल ओमबीर की उपस्थिति में इस जमीन को कब्जामुक्त कर जेसीबी से तालाब की खुदाई शुरू कराई गई।

मुजफ्फरनगर के भी दो युवक अमेरिका से किये गए डिपोर्ट, सुनाई आपबीती, 104 भारतीयों को अमेरिका ने निकाला

इसके अलावा, खसरा संख्या 845 महामाई देवी स्थान को भी अवैध प्लॉटिंग में शामिल किया गया था, जिसे कब्जामुक्त कराया गया। उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार ने क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि को अतिक्रमित करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराएं। इससे पहले भी कस्बा मीरापुर की सरकारी संपत्तियों को कब्जामुक्त करने के लिए ऐसे अभियान चलाए गए हैं।

15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मुरादाबाद औषधि विभाग के सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

तहसील जानसठ क्षेत्र में सभी सरकारी जमीनों की पहचान की जा रही है, ताकि उन्हें अतिक्रमण मुक्त कर भूमाफियाओं के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय