मुरादाबाद: विजिलेंस बरेली की टीम ने सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। वह मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने के बदले 35 हजार रुपए की मांग कर रहे थे।
रिश्वत की दो किश्तें मांगी गई थीं
विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक, मनु शंकर ने रिश्वत की रकम दो किश्तों में मांगी थी—पहली किश्त में 15 हजार और दूसरी किश्त में 20 हजार रुपए। शिकायतकर्ता ने इस मामले की सूचना विजिलेंस एसपी बरेली को दी, जिसके बाद टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
ऑफिस से 2.3 लाख कैश बरामद
विजिलेंस जांच के दौरान सहायक आयुक्त औषधि के कार्यालय से 1.3 लाख रुपए नकद बरामद किए गए, जो रिश्वत के 15 हजार से अलग थे। इसके अलावा, दो लिफाफों में 1-1 लाख रुपए भी मिले, जिन्हें लेकर अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
शामली न्यायालय ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया, सुनाई सजा और लगाया जुर्माना
विजिलेंस टीम अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। औपचारिकता पूरी करने के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
विजिलेंस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच जारी है, और अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।