Saturday, February 8, 2025

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया की हार, बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने दी पटखनी

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें 600 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है।

 

मुज़फ्फरनगर में विवाह समारोह में खाना खाने से दो दर्जन की हालत बिगड़ी, 19 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मनीष सिसोदिया ने भाजपा उम्मीदवार को जीत की बधाई दी और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जनता का फैसला स्वीकार है। मैं जंगपुरा के लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें सेवा का मौका दिया।”

मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को करेंगे अमेरिका की यात्रा, उससे पहले जायेंगे फ्रांस

बीजेपी के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार मनीष सिसोदिया को हराना एक बड़ी चुनावी सफलता मानी जा रही है। जंगपुरा सीट पर आम आदमी पार्टी की पकड़ मजबूत मानी जाती थी, लेकिन इस बार मतदाताओं ने भाजपा पर भरोसा जताया।

अजित सिंह का बंगला खाली कराने को लेकर हुआ था प्रदर्शन, राकेश टिकैत व विधायक योगेश धामा को मिली ज़मानत

 

मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री के रूप में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बड़े सुधार किए थे, जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आए। हालांकि, शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर उन्हें जेल भी जाना पड़ा, जिससे उनकी छवि पर असर पड़ा।

 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जंगपुरा में जीत का जश्न मनाया और कहा कि यह दिल्ली में बदलाव की शुरुआत है। तरविंदर सिंह मारवाह ने अपनी जीत पर कहा, “यह जनता की जीत है। लोगों ने झूठे वादों से तंग आकर भाजपा को चुना है। मैं क्षेत्र के विकास के लिए पूरी मेहनत करूंगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय