Tuesday, January 7, 2025

शहीद सिपाही अंकित तोमर की सातवीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

कैराना: सात वर्ष पूर्व कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मुकीम काला गिरोह के दुर्दांत अपराधी साबिर जंधेड़ी के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जांबाज सिपाही अंकित तोमर को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर स्मरण किया गया। कैराना कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक द्वारा उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई।

शनिवार को कोतवाली में शहीद सिपाही अंकित तोमर को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने शहीद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जांबाज सिपाही अंकित तोमर की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वह लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। ऐसे होनहार व बहादुर सिपाही की कमी विभाग में हमेशा खलती रहती है। उन्होंने पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान कोतवाली पर तैनात पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

विदित रहे कि दो जनवरी 2018 की रात्रि कुख्यात मुकीम काला गैंग के शार्प शूटर एवं दुर्दांत अपराधी साबिर जंधेड़ी से हुई मुठभेड़ में कोतवाली कैराना पर तैनात जांबाज सिपाही अंकित तोमर को सिर में गोली लगी थी। दो दिन बाद, यानी चार जनवरी को अंकित ने नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली थी। हालांकि, इस मुठभेड़ में अपराधी भी मारा गया था। मुठभेड़ में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह भी गोली लगने से घायल हुए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!