मोरना। मुजफ्फरनगर के सिकरी गांव में एक कबूतर को पकड़ने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अपने उड़ गए कबूतर को पकड़ने के लिए पड़ोसी की छत पर गए युवक पर लगभग आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल के पिता मुस्तफा ने भोपा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ मुजफ्फरनगर दवा लेने गए थे, जबकि उनका बेटा सलमान घर पर था। इसी दौरान उनका एक कबूतर उड़कर पड़ोसी अकीम की छत पर चला गया। जब सलमान उसे पकड़ने गया, तो मेहरबान, गुलजार, महताब और महराब अली ने उसे गालियां दीं और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
संभल में बुलडोजर चलाने वाले अफसरों पर सुनवाई से सुप्रीमकोर्ट ने किया इंकार, हाईकोर्ट जाने की दी सलाह
शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर सलमान की जान बचाई। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल युवक का चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।