Saturday, February 8, 2025

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के सामने प्रसाद विक्रेता को पुलिस ने पीटा, विरोध में व्यापारियों ने की दुकानें बंद

अयोध्या- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने प्रसाद विक्रेताओं और पुलिस विवाद में काफी नोंकझोंक के बाद व्यापारियों ने अपने दुकानें बंद करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को करेंगे अमेरिका की यात्रा, उससे पहले जायेंगे फ्रांस
प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने आज प्रसाद विक्रेताओं एवं पुलिस में जमकर नोंकझोंक होने के बाद प्रसाद विक्रेताओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं। व्यापारियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने प्रसाद बेच रहे हन्नी गुप्ता को लाठी-डंडों और थप्पड़ों से पीटा है जिससे वह घायल हो गया। गुस्साए हुए व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं।
व्यापारियों ने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वह अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे।

मुज़फ्फरनगर में विवाह समारोह में खाना खाने से दो दर्जन की हालत बिगड़ी, 19 लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया
इस बीच पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम में इस समय लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ है। प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी व श्रीरामजन्मभूमि में दर्शन के लिये बहुत लम्बी लाइन जो पोस्ट आफिस तिराहे तक लग रही है वहां पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। तभी प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने कुछ व्यापारी व दुकानदार लाइन में घुसकर अपना सामान बेच रहे थे।

संभल में बुलडोजर चलाने वाले अफसरों पर सुनवाई से सुप्रीमकोर्ट ने किया इंकार, हाईकोर्ट जाने की दी सलाह

इसकी शिकायत लाइन में लगे पीछे के श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस से की गयी। उसमें पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को रोका-टोका गया। इतने में वहां पर व्यापार मण्डल एवं व्यापारियों की पुलिस के प्रति कुछ गलतफहमी हुई। उन्होंने बताया कि जो विवाद पैदा हुआ था उसे सबने बैठकर सुलझा लिया है। व्यापारियों ने जो बातें बतायीं हैं उस पर गौर किया गया है। व्यापारियों व पुलिस के बीच के इस मामले को एसडीएम सिटी, व्यापार मंडल व हम लोगों ने बैठकर पूरी तरह सुलझा लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय