नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के बिरौडी गांव में रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नीरज पुत्र स्वर्गीय राजेश मूल निवासी जनपद हरदोई वर्तमान समय में बिरौडी गांव में रहता था, मंगलवार को उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह पारिवारिक कारणो से काफी दिनों से परेशान था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना फेस -वन क्षेत्र में रहने वाली महिला श्रीमती पत्नी हीरालाल की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वह जनपद बस्ती की रहने वाली थी। थाना फेस- वन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणो का पता चलेगा।